कुवैत के मंगाफ शहर में बुधवार को एक बिल्डिंग में लगी थी आग, जिसमें 45 भारतीयों की हुई मौत

Anil Patel/Hu: कुवैत के मंगाफ शहर में बुधवार (12जून) को एक बिल्डिंग में आग लगाने से 49 लोगो की मौत हुई थी, जबकि लगभग 50 से 60 लोग घायल है। इनमें 48 शवों की डीएनए टेस्ट के जरिए पहचान की गई है। जिसमें 45 भारतीय निकले जबकि तीन फिलिपींस के हैं ।

 जली हुई बिल्डिंग की तस्वीर

वहीं हादसे के बाद भारत के विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह कुवैत पहुंचे थे। और उन्होंने उन पांच अस्पतालों का जायज़ा लिया जहां घायल भारतीयों का इलाज किया जा रहा है।

आज, भीषण आग में मारे गए 45 भारतीयों के शव भारतीय वायुसेना का स्पेशल एयरक्राफ्ट भारत पहुंच गया है। यह केरल के कोच्चि एयरपोर्ट पर लैंड हुआ, क्योंकि मृतकों में सबसे ज्यादा 23 लोग केरल के हैं। इसके बाद एयरक्राफ्ट दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगा। उसी एयरक्राफ्ट में लोट मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह।

विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह

जान गंवाने वाले अन्य 22 लोगों में तमिलनाडु के 7 आंध्र प्रदेश व उत्तर प्रदेश के तीन –तीन और बिहार, उड़ीसा,कर्नाटक, महाराष्ट्र, झारखंड, हरियाणा, पंजाब और पश्चिम बंगाल के एक-एक लोग शामिल है।  एक मृतक किस राज्य का है। इसकी पहचान नहीं हो पाई है।

Leave a Comment

You May Like This