TeamHu/Hazaribagh : झारखंड मैट्रिक परीक्षा का परिणाम घोषित हो चुका है. हजारीबाग इस बार पूरे राज्य भर में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. वहीं टॉप 10 में 19 छात्राएं इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय की है. कुल 72 छात्राओं ने इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा इस विद्यालय से लिखी थी. जिनमें सभी छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है. स्टेट टॉपर में ज्योत्सना ज्योति है जो जिन्होंने 99.3 % ,सना संजूरी 98.6 %, करिश्मा कुमारी 98.4 % सृष्टि सौम्या 98.4 % लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है. ज्योत्सना गुप्ता चतरा जिला की, सना संजुरी लोहरदग्गा, करिश्मा कुमारी धनबाद और सृष्टि सौम्या मूल रूप से हजारीबाग की रहने वाली है. उनका परिवार वर्तमान समय में बिहार शरीफ में रह रहा है. परीक्षा परिणाम आने के बाद विद्यालय की शिक्षक शिक्षिकाओं में उत्साह है. उन लोगों का कहना है कि अथक परिश्रम का ही यह परिणाम है कि पूरे राज्य भर में टॉप टेन में 19 छात्राओं ने अपना जगह सुनिश्चित किया है. विद्यालय के सभी शिक्षक बहुत ही मेहनत से बच्चों को शिक्षा देते हैं . इस तरह का परिणाम सामने आता है तो बेहद खुशी होती है.