आरोग्यम अस्पताल में निःशुल्क लगा स्वास्थ्य जांच शिविर, कई जरूरतमंद ने उठाया लाभ

Aparajita Pandey / HU


उत्तम स्वास्थ्य का लाभ लेकर खुशहाल जीवन को अपनाएं   : निदेशक हर्ष अजमेरा

हजारीबाग शहर के डिस्ट्रिक्ट बोर्ड चौक समीप स्थित सुप्रसिद्ध व मल्टीस्पेशलिस्ट आरोग्यम अस्पताल में दिन सोमवार को निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। शिविर में कई जरूरतमंदों ने लाभ लेकर उत्तम स्वास्थ्य का लाभ लिया। शिविर में जरूरतमंदों को निशुल्क शरीर के आंतरिक अंगों की सफाई, शरीर में होने वाली बिमारियों से रोकथाम, शरीर के आंतरिक अंगों का संतुलन एंव शरीर में होने वाली बिमारियों का उपचार की सेवाएं प्रदान किया गया। स्वस्थ रहना है समृद्ध रहना है। इसी उद्देश्य के साथ निशुल्क स्वास्थ्य का आयोजन किया गया। विशेषज्ञ एवं अनुभवी चिकित्सकों द्वारा 60 जरूरतमंदों ने अपना जांच करवाकर उत्तम स्वास्थ्य का परामर्श प्राप्त किया। अस्पताल द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच के साथ जरूरतमंदों को दवाईयां भी वितरण किया गया। मौके पर निदेशक हर्ष अजमेरा ने कहा कि हमारा मुख्य है कि चिकित्सा के क्षेत्र में सभी उत्तम स्वास्थ्य का लाभ लेकर खुशहाल जीवन को अपनाएं। वर्तमान दौर में नियमित जांच नहीं करवाने से कई घातक बिमारी शरीर में प्रवेश कर जाता है। इससे परिवार में आर्थिक संकट आता ही है साथ ही कई परेशानियों को भी सामना करना पडता है। इसलिए कुछ भी शरीर में समास्या आने पर हमेशा चिकित्सकों से परामर्श एवं जांच करवाएं। इससे हम सभी स्वस्थ रहकर खुशहाल जीवन का निर्माण कर सकते हैं।

Leave a Comment

You May Like This