HU/दारु : मोहम्मद शफीक खान को दारु थाना का नया प्रभारी बनाया गया है। प्रशिक्षु डीएसपी पूजा कुमारी सह दारु थाना प्रभारी अपने दो माह का प्रशिक्षण अवधि पुरा हो गया जिसके बाद बुधवार को उन्होंने थाना प्रभारी का विधिवत प्रभार ग्रहण कर लिया। इस् अवसर पर थाना प्रभारी ने कहा कि थाना क्षेत्र की जनता के साथ मिलकर शांति कायम रखना उनका मुख्य उद्देश्य होगा और कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।प्रखंड के जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों ने थाना प्रभारी को बधाई देते हुए कहा की नये प्रभारी युवा और तेज तर्रार है उन्हे उम्मीद है की उनके कार्यकाल मे क्षेत्र मे शांति कायम रहेगी और लगातार हो रही चोरी व अन्य घटना मे कमी आएगी।
Post Views: 34