Team/HU : इस्लाम धर्म में विश्वास करने वाले लोगों का मुहर्रम एक प्रमुख महीना है। इस माह में उनके लिए बहुत विशेषता और महत्ता है। इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार मुहर्रम हिजरी संवत का प्रथम मास है। पैगंबर मुहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन एवं उनके साथियों की शहादत इस माह में हुई थी। इधर सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने वाले इरफ़ान अहमद काजू ने मुहर्रम के मौक़े पर सर्व धर्म से जुड़े सामाजिक लोगो को सम्मानित किया । कार्यक्रम को शुरुआत मुहर्रम पर्व पर प्रकाश डाला गया ।
जिसके बाद मुहर्रम सेंट्रल कमिटी के अध्यक्ष टिंकु ख़ान को पगड़ी बांध कर एवं तलवार भेंट कर सम्मानित किया गया । वहीं इसके बाद कर्मबद्ध तरीक़े से नूरा,कोलघट्टी, क़ुरैशी मुहल्ला, बुचरटोली, चिस्तिया मुहल्ला, मटवारी, पेलावाल, क़ाज़ी मुहल्ला, खिरगाँव, ख़ान रोड, यासिन गली,सरदार रोड, पगमिल, डामोडीह, गोदखर, पसाई आदि अखाड़ो के ख़िलाफ़ को पगड़ी बांध एव तलवार भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया ।
इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेसी नेता मुन्ना सिंह, हज़ारीबाग़ सदर थाना इंस्पेक्टर स्वपन कुमार मेहता,सदर सीओ ,लोहसिंघना थाना प्रभारी संदीप कुमार, सरदार रम्मी सिंह उपस्थित थे । इन सभी का पगड़ी और माला पहना कर स्वागत किया गया एवं सम्मान के रूप में तलवार भेंट किया गया। इस आयोजन को सफल बनाने में दीपक कुमार,जेपी जैन,अफ्फान अहमद, रेहान अहमद, सैफ अली, तौसीफ रज़ा, फ़िरोज़ खलीफा,महताब आलम,मक्सीर आलम, परवेज़ आलम,नवशाद आलम,इरफान अहमद के सभी सहयोगी एवं सद्भवना विकास मंच के सभी सदस्य और मोहल्ले के नवजवानों ने अपना पूरा सहयोग दिया।