विनेश फोगाट ने रचा इतिहास, पेरिस ओलंपिक 2024 के फाइनल में पहुंची

Team Hu: विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक 2024 में इतिहास रच दिया है। उन्होंने महिलाओं की 50 किग्रा कैटेगरी के सेमीफाइनल में क्यूबा की रेसलर युसनेइलिस गुजमैन को हराकर फाइनल में जगह बना ली है।

इसी के साथ विनेश फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं। सोशल मीडिया पर इस वक्त उनकी ही चर्चा हो रही है।

कंगना रनौत का रिएक्शन

इस बीच एक्ट्रेस और हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने रेसलर विनेश फोगाट की इस बड़ी जीत पर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, “भारत को उसका पहला गोल्ड मिलने की दुआ कर रही हूं। विनेश फोगाट ने एक वक्त पर आदोंलन में हिस्सा लिया था, जिसमें उन्होंने कहा था ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’। इसके बावजूद उन्हें देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला। उन्हें बेस्ट ट्रेनिंग, कोच और सहूलियत मिलीं। यही लोकतंत्र और एक बढ़िया लीडर की खूबसूरती है।”

गोल्ड की उम्मीद

29 साल की रेसलर विनेश फोगाट ने पिछले साल भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख बृज भूषण सिंह शरण पर यौन दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था। इसके बाद उन्होंने विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया और काफी समय रेसलिंग से दूर रहीं। हालांकि, अब विनेश फोगाट ने ओलंपिक में आते ही धमाल मचा दिया है। विनेश पहली बार 50 किग्रा में चुनौती पेश कर रही हैं। इससे पहले वह 53 किग्रा में खेलती थीं।

विनेश ने क्वार्टरफाइनल मैच में यूक्रेन की ओसाना लिवाच को हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की थी। उन्होंने आठवीं वरीयता प्राप्त पहलवान को 7-5 से शिकस्त दी। इससे पहले प्री-क्वार्टर फाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त जापान की युई सुसाकी को 3-2 से हराकर बड़ा उलटफेर किया था। अब उम्मीद जताई जा रही है

Leave a Comment

You May Like This