हर नई ख़बर आपके लिए

Search
Close this search box.

चीखते-चिल्लाते मरीज का प्राइवेट पार्ट देख डॉ. SHOCKED, अंदर 1 चीज ने किया हैरान

Team Hu: वियतनाम की राजधानी हनोई में एक 31 साल का भारतीय नागरिक दर्द से चीखता हुआ अस्पताल पहुंचा। उसने अपने प्राइवेट पार्ट में जिंदा ईल (एक तरह की मछली) घुसा ली थी। मछली बाहर निकलने की कोशिश में उसे काट रही थी।

मरीज बहुत अधिक पेट दर्द की शिकायत कर रहा था। वजह जानने के लिए डॉक्टर ने उसके पेट का एक्सरे टेस्ट कराया। रिपोर्ट देखकर डॉक्टर चौंक गए। उसके पेट में पूरी मछली की हड्डियां थी। पूछने पर मरीज ने बताया कि उसने एक ईल अपने प्राइवेट पार्ट में डाली थी।

रेक्टम और कोरोन को काटकर एब्डोमिनल कैविटी में पहुंच गई थी ईल

पीड़ित 27 जुलाई को हॉस्पिटल पहुंचा था। ईल बाहर निकलने की कोशिश में उसके पेट को काट रही थी। उसने मरीज के रेक्टम और कोरोन को काटकर छेद कर दिया था और एब्डोमिनल कैविटी में पहुंच गई थी। डॉक्टरों ने पहले ईल को मरीज के प्राइवेट पार्ट से ही बाहर निकालने की कोशिश की ताकि बड़ी सर्जरी नहीं करनी पड़े, लेकिन सनकी मरीज के एक और गलत हरकत के चलते वे सफल नहीं हो सके।

प्राइवेट पार्ट में ईल के बाद मरीज ने डाल लिया था नींबू

दरअसल, मरीज ने अपने प्राइवेट पार्ट में ईल डालने के बाद एक नींबू भी डाला था। वह नींबू ईल के बाहर आने का रास्ता रोक रहा था। इसके बाद डॉक्टरों ने आनन-फानन में सर्जरी की। सर्जरी के दौरान डॉक्टरों ने मरीज के पेट से जिंदा ईल निकाला। इसकी लंबाई 25 इंच और मोटाई करीब 4 इंच थी। डॉक्टरों ने नींबू भी बाहर निकाल दिया। मरीज के पेट में गंदगी फैल गई थी। उसकी कोलोस्टॉमी की गई। उसके रेक्टम और कोलोन को हुए नुकसान की मरम्मत की गई। मरीज की हालत खतरे से बाहर है।

पानी के बाहर लंबे समय तक जिंदा रह लेती है ईल

बता दें कि ईल सांप की तरह दिखने वाली मछली है। यह पानी के बाहर भी लंबे समय तक जिंदा रह लेती है। इसकी त्वचा पर कतला या रोहू मछली की तरह स्केल नहीं होते। यह चिपचिपी और फिसलन भरी होती है।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This