Team HU: मारुति सुजुकी ने इस महीने अपनी दो प्रमुख एसयूवी पर आकर्षक ऑफर पेश किए हैं। जुलाई 2024 में इन एसयूवी पर ग्राहकों को बड़ी बचत का अवसर मिल रहा है। आइए जानते हैं कौन-कौन सी एसयूवी पर कितने ऑफर दिए जा रहे हैं।
1. Maruti Jimny :
– ऑफर राशि : इस एसयूवी पर अब 3.3 लाख रुपये तक की छूट उपलब्ध है, जबकि पहले यह 2.5 लाख रुपये थी।
– कैश डिस्काउंट : Jimny के टॉप वेरिएंट एल्फा पर 1.8 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट।
– अतिरिक्त डिस्काउंट : मारुति सुजुकी स्मार्ट फाइनेंस (MSSF) के जरिए फाइनेंस कराने पर 1.5 लाख रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट।
– जेटा वेरिएंट : इस वेरिएंट पर 2.75 लाख रुपये तक के ऑफर मिल रहे हैं।
2. Maruti Fronx :
– ऑफर राशि : Fronx पर अब 85 हजार रुपये तक की बचत की जा सकती है।
– कैश डिस्काउंट : 32,500 रुपये की छूट।
– एक्सचेंज बोनस : 10,000 रुपये का बोनस।
– वेलोसिटी एडिशन किट : 43,000 रुपये की बचत।
– वेरिएंट वाइज डिस्काउंट : पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट पर 32,500 रुपये, पेट्रोल ऑटोमैटिक पर 35,000 रुपये, और सीएनजी वेरिएंट पर 10,000 रुपये की बचत।
कीमतें :
– Maruti Jimny : 12.74 लाख रुपये से लेकर 14.95 लाख रुपये (एक्स शोरूम कीमत)
– Maruti Fronx : 7.51 लाख रुपये से लेकर 13.04 लाख रुपये (एक्स शोरूम कीमत)
इन ऑफर्स का लाभ उठाकर ग्राहक अपनी पसंदीदा एसयूवी को खास छूट पर खरीद सकते हैं।