Team HU: आज देश का आम बजट पेश होने जा रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने कार्यकाल का सातवां बजट पेश करेंगी। इस महत्वपूर्ण दिन पर देशभर की निगाहें वित्त मंत्री के ऐलानों पर टिकी हुई हैं, वहीं शेयर बाजार में भी बजट घोषणाओं का असर साफ दिखाई दे रहा है।
आज शेयर बाजार ने ग्रीन जोन में शुरुआत की, खासतौर पर सरकारी कंपनियों के शेयरों (PSU Stocks) में जोरदार तेजी देखी गई। हालांकि, यह तेजी ज्यादा देर तक कायम नहीं रह पाई। सुबह 9:45 बजे सेंसेक्स करीब 50 अंक गिर गया और निफ्टी भी रेड जोन में कारोबार कर रहा था।
वित्त मंत्री सीतारमण के बजट भाषण के दौरान शेयर बाजार में फिर से तेजी देखने को मिली। अडानी ग्रुप के शेयरों में भी तेजी बरकरार रही। सुबह 10:25 बजे सेंसेक्स 115 अंक गिरकर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी में 50 से ज्यादा अंकों की गिरावट देखी जा रही थी। इससे पहले बीते कारोबारी दिन में भी शेयर बाजार में बड़ी उथल-पुथल देखने को मिली थी और अंत में यह लाल निशान पर बंद हुआ था।
बीते कारोबारी दिन की परफॉर्मेंस
सोमवार को शेयर बाजार की परफॉर्मेंस की बात करें तो BSE Sensex 200 अंक टूटकर 80,408.90 के लेवल पर खुला था और कुछ ही मिनटों में 500 अंक तक फिसल गया था। इसके बाद बाजार में तेज रिकवरी देखने को मिली, लेकिन अंत में इसमें फिर गिरावट आई और यह 102 अंक टूटकर 80,502.08 के लेवल पर बंद हुआ था।
सेंसेक्स की तरह ही NSE Nifty भी लाल निशान पर खुला था और अपने पिछले बंद 24,530.90 की तुलना में 24,445.75 के लेवल पर ट्रेड शुरू किया था। शुरुआती कारोबार में यह 150 अंक तक फिसल गया था और अंत में निफ्टी इंडेक्स 21.65 अंक की गिरावट के साथ 24,509.25 के लेवल पर बंद हुआ था।
बजट-डे पर बाजार की स्थिति
बजट-डे पर शेयर बाजार में शानदार तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई। खासकर सरकारी कंपनियों में तेजी देखी जा रही है। शुरुआती कारोबार में BSE Sensex 236.46 अंक चढ़कर 80,676.73 पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 51 अंक चढ़कर 24,560.30 लेवल पर है। सभी इंडेक्स ग्रीन जोन में हैं और बैंक निफ्टी में भी शानदार तेजी है।
अडानी पावर में करीब 4 फीसदी की तेजी देखी जा रही है, अडानी ग्रीन एनर्जी में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी है, जबकि अडानी पोर्ट 1 फीसदी चढ़कर कारोबार कर रहा है। वहीं IRFC (1%), IREDA Share (2%) और RVNL Share (1%) भी तेजी लेकर कारोबार कर रहे हैं।
बाजार का मूड बदल सकते हैं ये ऐलान
एक्सपर्ट्स का मानना है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा किए जाने वाले कुछ बड़े ऐलान बाजार के मूड को बेहतर बना सकते हैं। एलारा सिक्योरिटीज ने अपने नोट में कहा कि सरकार राजकोषीय समेकन (Fiscal Consolidation) पर फोकस और पूंजीगत व्यय आवंटन को लेकर जो ऐलान करेगी उसका असर बाजार की चाल पर पड़ेगा। इसके अलावा ब्रोकरेज ने कहा है कि इस केंद्रीय बजट में सबके लिए कुछ न कुछ ऐलान हो सकता है। सामाजिक और ग्रामीण योजनाओं पर खर्च में वृद्धि के साथ-साथ सबसे कम आयकर (Income Tax) ब्रैकेट में आने वालों के लिए आयकर दरों में संभावित छूट का ऐलान बाजार को बूस्ट दे सकता है।
Gift Nifty में तेजी
बजट पेश होने से पहले शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं एक राहत भरी खबर गिफ्ट निफ्टी की ओर से मिल रही है। Gift Nifty फिलहाल 37 अंक चढ़कर 24,556 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि बजट से पहले अभी शेयर बाजार को लेकर कुछ कहना जल्दबाजी होगी, लेकिन इसमें किए जाने वाले ऐलानों का असर बाजार पर जरूर दिखाई देगा।