Praveen sharma/Hu: बड़कागांव प्रखंड में भीषण गर्मी और लू में लगातार बढ़ोतरी के कारण लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। सबसे ज्यादा किसान और मजदूरों को परेशानी झेलना पड़ रहा है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक रहा है। सुबह 10 बजे से शाम 3:30 बजे तक लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे है। लोगों ने बोला कि उमस भरी गर्मी से लोग बहुत परेशान हैं। बिजली की आंख मिचौली से पंखा व कूलर भी चलना बंद हो चुके हैं।
बड़कागाँव प्रखंड के बादम में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर अनामिका दीप ने बोला है कि गर्मी की वजह से लोंगो के शरीर में थकान, अनिद्रा के कारण सिरदर्द, बुखार, चिड़चिड़ापन, भूख नहीं लगना,उल्टी पैखाना आदि की शिकायत सामने आ रही है। साथ ही बोले कि गर्मी में लोंगो को सावधानी से रहेने की आवश्यकता है। पानी अधिक मात्रा में पीना चाहिए ताकि शरीर में पानी की कमी का अहेसास ना हो सके। वहीं लोंगो को सुपाच्य भोजन खाना चाहिए। लोगों को नींबू पानी, खीरा, तरबूज, नारियल पानी, वायरस पाउडर, ग्लूकोज पानी और हरे साग सब्जी का सेवन करते रहना चाहिए। बीपी का मरीज धूप में खाली पेट काही नहीं निकलें, धूप से बचाव करे, 10 से 3:30 बजे तक सब अपने घरों पर ही रहें।