Umesh Pal Murder:47 सेकंड में वारदात, छह शूटरों ने पहले सड़क पर फिर घर में घुसकर बरसाए बम और गोलियां

उमेश पाल हत्याकांड

उमेश पाल हत्याकांड
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

प्रयागराज के राजू पाल हत्याकांड के चश्मदीद उमेश पाल व उनके गनर की हत्या की वारदात महज 47 सेकंड में अंजाम देकर हत्यारे निकल भागे। उमेश पर पहली गोली 4.56 मिनट 28 सेकेंड पर दागी गई।

जबकि, 4.57 मिनट 15 सेकेंड पर बदमाश वारदात को अंजाम दे चुके थे। हमलावरों की संख्या छह थी जो एक सफेद रंग की कार व एक लाल रंग की बाइक से आए थे।

घटना उमेश पाल के घर के ठीक बाहर अंजाम दी गई और घर के बाहर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई। फुटेज के मुताबिक, उमेश 4.56 मिनट 24 सेकेेंड पर अपनी सफेद रंग की क्रेटा कार से घर के बाहर पहुंचे। वह पिछली सीट पर बैठे थे।

दरवाजा खोलकर वह बाहर निकले ही थे कि तभी एक हमलावर ने उनके पास आकर पिस्टल तान दी। वह कुछ समझ पाते, इससे पहले ही उसने गोली चलानी शुरू कर दी।

Source link

Leave a Comment

You May Like This