
अपराजिता पांडेय/HU : हजारीबाग के श्री ज्वेलर्स में आज हुए दिन दहाड़े गोली बारी का जिम्मा चतरा जिले के अपराधी उत्तम यादव ने ली है । उत्तम यादव पर झारखंड और बिहार के कई थानों में मामला दर्ज है । उत्तम यादव पर बिहार राज्य में 5 लाख रुपए का इनाम रखा है बिहार सरकार ने ।

पूरा मामला क्या है ?
आज दिनदहाड़े हजारीबाग शहर के बीचो-बीच एक स्वर्ण व्यावसायि के दुकान में पल्सर सवार नकाबपोश दो अपराधी अचानक से पहुंचे और ताबड़तोड़ सात राउंड गोली फायरिंग कर दिया इस घटना में कोई हताहत तो नहीं हुआ लेकिन दुकान के सामने लगे शीशे में गोली लगी इस घटना से व्यवसाईयों में दहशत का माहौल है वहीं घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की तफ्तीश कर रही ।
Post Views: 314