हज़ारीबाग़ के अब्बादुल ने NEET परीक्षा में लाया 284 रैंक,बने जिला टॉपर


मोबाइल से दूरी, मेहनत से मिली बड़ी सफलता

TeamHU/हज़ारीबाग़: जिले के होनहार छात्र अब्बादुल ने नीट (NEET) 2025 परीक्षा में 284वीं रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। इस शानदार उपलब्धि के साथ ही वे हज़ारीबाग़ जिला टॉपर बन गए हैं। उनकी इस कामयाबी से परिवार, स्कूल और शहर भर में खुशी की लहर दौड़ गई है।

अब्बादुल Neet 2025 जिला टॉपर

अब्बादुल की प्रारंभिक शिक्षा हज़ारीबाग़ के प्रतिष्ठित एंजेल हाई स्कूल में हुई। इसके बाद उन्होंने इंटरमीडिएट की पढ़ाई पटना स्थित रहमानिया कोचिंग संस्थान से पूरी की, जहाँ उन्होंने दो साल तक मोबाइल फ़ोन से पूरी तरह दूरी बनाकर सिर्फ़ पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित किया।

अब्बादुल को मिठाई खिलाती उनकी माँ

अब्बादुल ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, शिक्षकों और अपनी कड़ी मेहनत को दिया। उन्होंने बताया, मैंने हर दिन लक्ष्य तय करके पढ़ाई की। डिस्ट्रैक्शन से दूर रहना ज़रूरी था, इसलिए मैंने खुद से मोबाइल फ़ोन से दूरी बना ली थी। इस उपलब्धि के साथ अब्बादुल की अगली मंज़िल देश के प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थानों में MBBS की पढ़ाई करना है।