पंचमन्दिर का होगा रंग- रोगन और बंद पड़ी शादियां फिर से शुरू करने का निर्णय

राधा कृष्ण पंच मंदिर न्यास ट्रस्ट’ की बैठक में सदस्यों की बनी सहमति, कार्यालय खुला


TeamHu/हजारीबाग : झारखंड न्यास के पहल पर राज्य सरकार की अधिसूचना से आजादी के पहले बनी पंचमन्दिर न्यास कमिटी के गठन के बाद हजारीबाग के इस धरोहर के लिए लगातार इसके सदस्य प्रयासरत हैं। और इसके लिए हर सप्ताह बैठक कर लिए गए निर्णय की समीक्षा कर गति को बनाये रखा जा रहा है। सोमवार को बैठक में पूर्व के फैसले का अनुपालन करते हुए पंचमन्दिर परिसर में न्यास के कार्यालय का शुभारंभ किया गया। वहीं आज की बैठक में पंच मंदिर के प्रांगण में सार्वजनिक शादी विवाह प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया। जो कि काफी वर्षों से होता चला आ रहा था पर इसे निजी संपत्ति बताकर कब्जा करने वाले कुछ लोगों ने रुकवा दिया था। प्रस्ताव में कहा गया कि पंच मंदिर में फिर से पूरे उत्साह के साथ अधिक से अधिक संख्या में सार्वजनिक शादियां संपन्न हो इस निमित्त ट्रस्ट के हर एक सदस्य अपने-अपने स्तर से प्रचार- प्रसार करेंगे। जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। वहीं मंदिर के विशाल गुम्बद में उग आए पेड़- पौधे को देखते हुए साफ- सफाई और रंग- रोगन कराने का निर्णय लिया गया। इसके लिए सबसे पहले अकाउंट खोलने का निर्णय लेकर इसके लिए सीए न्यास के कोषाध्यक्ष विनीत अग्रवाल को जिम्मेवारी दी गई। वहीं पंच मंदिर की निर्मात्री मैदा कुंवरी की स्मृति में शिलालेख में आलेख लिखने की जवाबदेही न्यास के उपाध्यक्ष नीलेन्दु जयपुरियार को सौंपी गई। ताकि स्मृति शिलालेख को पढ़कर पंच मंदिर आने वाले धर्मानुरागी बंधु अपने पंच मंदिर के गौरवशाली इतिहास को जान सके। यह शिलालेख पंच मंदिर गेट के बांई ओर लगाया जाएगा। आज की इस बैठक की अध्यक्षता न्यास के उपाध्यक्ष अजय गुप्ता ने की, जिसमें न्यास के सदस्य जयप्रकाश, नीलेन्दु जयपुरियार, विनीत अग्रवाल, सुरेंद्र कुमार वर्मा एवं विजय केसरी सम्मिलित हुए।