TeamHU : सामाजिक सरोकार और बेहतर स्वास्थ्य सेवा को समर्पित आरोग्यम अस्पताल की ओर से 10 मई, शनिवार को एक विशेष नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक आरोग्यम अस्पताल परिसर, हजारीबाग में आयोजित होगा।

शिविर में मस्तिष्क, रीढ़ की हड्डी, स्नायु विकारों एवं फिजियोथेरेपी से जुड़ी बीमारियों की जांच एवं परामर्श पूर्णतः नि:शुल्क रूप से प्रदान किया जाएगा।
विशेषज्ञों की टीम:
डॉ. विकास कुमार – ब्रेन एवं स्पाइन रोग विशेषज्ञ
डॉ. एन.एस. उज्जैन – अमेरिका प्रशिक्षित फिजियोथेरेपिस्ट, हड्डी-जोड़ एवं स्नायु चिकित्सा विशेषज्ञ
जांच की जाने वाली प्रमुख बीमारियां:
बार-बार सिरदर्द, चक्कर आना
हाथ-पैर का सुन्न होना
गर्दन व पीठ दर्द, स्लिप डिस्क, स्पाइनल इंजरी
ब्रेन ट्यूमर, लकवा, मिर्गी, स्मृति दोष
उच्च रक्तचाप (बीपी) और मधुमेह (ब्लड शुगर)
सेवा को धर्म मानने वाली सोच:
आरोग्यम अस्पताल के निर्देशक हर्ष अजमेरा ने कहा,
“हमारा उद्देश्य सिर्फ उपचार देना नहीं, बल्कि समाज के हर व्यक्ति तक गुणवत्ता युक्त स्वास्थ्य सेवा पहुंचाना है। हम सेवा को ही धर्म मानते हैं और यह शिविर उसी सोच का हिस्सा है।”

वहीं, अस्पताल की प्रशासक जया सिंह ने इसे सामाजिक दायित्व की मिसाल बताते हुए कहा,
“यह शिविर केवल एक चिकित्सा कार्यक्रम नहीं, बल्कि मानवता की सेवा का प्रयास है। आरोग्यम अस्पताल सदैव अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।”
सार्वजनिक भागीदारी की अपील:
अस्पताल प्रबंधन ने शहरवासियों से इस शिविर में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है ताकि वे समय रहते सही जांच और परामर्श प्राप्त कर सकें।