TeamHU : लगभग दो वर्षों के लंबे इंतजार के बाद हजारीबाग स्थित विनोबा भावे विश्वविद्यालय (विभावि) को नियमित कुलपति मिल गया है। इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU), नई दिल्ली के प्रोफेसर ऑफ एजुकेशन एवं स्कूल ऑफ एजुकेशन के निदेशक प्रो. चंद्र भूषण शर्मा को विभावि का नया कुलपति नियुक्त किया गया है।

विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार, प्रो. शर्मा वर्तमान में विदेश यात्रा पर हैं और संभवतः अगले सप्ताह कार्यभार ग्रहण कर सकते हैं। कुलपति की नियमित नियुक्ति से विश्वविद्यालय को रोजमर्रा के प्रशासनिक कार्यों के लिए राजभवन की अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, जिससे शैक्षणिक और प्रशासनिक गति को नई दिशा मिलेगी।

अब तक चार प्रभारी कुलपति कर चुके हैं कार्यभार संभाल
पिछले दो वर्षों में विश्वविद्यालय ने चार प्रभारी कुलपतियों के नेतृत्व में काम किया। इनमें प्रो. अजीत कुमार सिन्हा, प्रो. पवन पोद्दार और प्रो. दिनेश कुमार सिंह जैसे शिक्षाविद शामिल रहे। उत्तर छोटानागपुर प्रमंडल की आयुक्त सुमन कैथरीन किस्पोट्टा ने भी प्रभारी कुलपति के रूप में विवि प्रशासन को दिशा देने का प्रयास किया।

सांसद मनीष जायसवाल की पहल से मिला स्थायी कुलपति
विश्वविद्यालय में कुलपति की नियुक्ति के पीछे हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल की अहम भूमिका रही। उन्होंने इस मुद्दे को गंभीरता से उठाते हुए राज्यपाल एवं झारखंड के विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति से लगातार मुलाकात की। सांसद की सक्रियता के फलस्वरूप वर्तमान राज्यपाल संतोष गंगवार ने नियुक्ति प्रक्रिया को गति दी और विश्वविद्यालय को एक योग्य शैक्षणिक नेतृत्व प्रदान किया गया।