TeamHU : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज यानी 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला खेला जाना है। इस महामुकाबले से पहले पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम के खेलने को लेकर सस्पेंस बना हुआ है।
प्रैक्टिस सेशन में नहीं दिखे बाबर आजम
भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले बाबर आजम टीम के साथ प्रैक्टिस सेशन में शामिल नहीं हुए, जिससे उनके खेलने को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। पाकिस्तान के अंतरिम हेड कोच अकीब जावेद ने इस बारे में कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने भी बाबर की उपलब्धता को लेकर कुछ नहीं कहा।
न्यूजीलैंड के खिलाफ धीमी बल्लेबाजी बनी आलोचना का कारण
बाबर आजम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने पहले मैच में 94 गेंदों पर 64 रन बनाए थे। उनकी धीमी बल्लेबाजी के कारण उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में पाकिस्तान को 60 रनों से हार झेलनी पड़ी थी, जिससे टीम की स्थिति कमजोर हो गई है।
क्या बाबर आजम खेलेंगे भारत के खिलाफ?
कोच अकीब जावेद ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बाबर ने आराम करने का फैसला किया है, लेकिन यह नहीं बताया कि वह आज के मैच में खेलेंगे या नहीं। वहीं, PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने भारत के खिलाफ जीत को जरूरी बताते हुए कहा,
> “हमें किसी भी हालत में यह मैच जीतना है। टीम पूरी तरह से तैयार है और 100% देने के लिए प्रतिबद्ध है।”
हारने पर टूर्नामेंट से बाहर हो सकता है पाकिस्तान
अगर पाकिस्तान आज भारत से हार जाता है, तो उनकी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होने की संभावना बढ़ जाएगी। इसलिए यह मुकाबला टीम के लिए “करो या मरो” जैसा है।
भारत-पाक मुकाबले को लेकर माहौल गरम
भारत ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया था, जिसके चलते उसके मुकाबले दुबई में खेले जा रहे हैं। अगर भारतीय टीम टूर्नामेंट के अगले चरण में पहुंचती है, तो फाइनल भी दुबई में ही होगा।
अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या बाबर आजम मैदान पर उतरेंगे या नहीं। पाकिस्तान टीम के लिए यह मुकाबला जीतना बेहद अहम है, और उनकी प्लेइंग इलेवन को लेकर जल्द ही स्थिति साफ हो जाएगी।