TeamHU : कुछ दिनों पहले पति को छोड़कर लोन रिकवरी एजेंट से शादी करने वाली महिला इंदिरा कुमारी को पुलिस ने बरामद कर लिया है। चंद्रमंडी थाना पुलिस ने बताया कि 4 फरवरी को इंदिरा के लापता होने की शिकायत उसके पति नकुल शर्मा ने दर्ज कराई थी।
वायरल वीडियो से हुआ खुलासा
इंदिरा कुमारी बगैर किसी को बताए अपने ससुराल से गायब हो गई थीं। मामला तब सुर्खियों में आया, जब उनका एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने लोन रिकवरी एजेंट पवन यादव के साथ शादी करने की बात कबूली।
पुलिस ने महिला को कोर्ट में पेश किया
पुलिस ने महावीर मंदिर के पास से इंदिरा को बरामद किया, लेकिन पवन यादव अब भी फरार है।
कोर्ट में दिए गए बयान में इंदिरा ने पवन के साथ रहने की इच्छा जताई।
इसके बाद न्यायालय के निर्देश पर पुलिस ने इंदिरा को पवन यादव के पिता उपेंद्र यादव को सौंप दिया।
पति पर लगाए आरोप
इंदिरा कुमारी ने कहा कि करीब दो साल पहले उसकी शादी नकुल शर्मा से हुई थी, लेकिन पति के शराब पीने और मारपीट करने से परेशान होकर उसने पवन यादव से शादी कर ली।
परिवार से खतरे की आशंका
इंदिरा ने अपने परिवार पर धमकी देने का भी आरोप लगाया और कहा कि वह अब पवन यादव के साथ ही जीवन बिताएगी। मामले में पुलिस पवन यादव की तलाश में जुटी हुई है।