TeamHU : प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान अमृत स्नान की तिथियों के अलावा भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। इस कारण ट्रेनों में सीटों की जबरदस्त किल्लत हो गई है। स्थिति यह है कि स्लीपर से लेकर एसी कोच तक यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी है, जिससे सफर कर रहे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

यात्रियों ने आरक्षित कोच में किया कब्जा
गुरुवार को आसनसोल-भावनगर टर्मिनस पारसनाथ एक्सप्रेस, कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस, और झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में भारी अव्यवस्था देखने को मिली। सामान्य श्रेणी के यात्रियों ने एसी कोच में भी सीटों पर कब्जा कर लिया। ट्रेन के अंदर फर्श तक लोगों से भर गई, जिससे घुटन जैसी स्थिति बन गई। भीड़ के कारण कई बार यात्रियों को यात्रा बीच में ही छोड़नी पड़ी।

स्पेशल ट्रेनें चलाने के बावजूद राहत नहीं
रेलवे ने बढ़ती भीड़ को देखते हुए धनबाद से टूंडला के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाई, जो रात 12:15 बजे रवाना हुई। इसके बावजूद धनबाद, गोमो, पारसनाथ और कोडरमा में यात्रियों का जबरदस्त दबाव बना रहा।

धक्का-मुक्की और चेन पुलिंग की घटनाएं
भीड़ इतनी अधिक हो गई कि पारसनाथ और शिप्रा एक्सप्रेस में यात्रियों के बीच धक्का-मुक्की की नौबत आ गई। कई बार ट्रेन को जबरन रोकने के लिए चेन पुलिंग की घटनाएं भी हुईं, जिससे रेलवे को विशेष निगरानी करनी पड़ी।

गंगा-सतलज एक्सप्रेस 16 फरवरी तक रद्द
धनबाद से फिरोजपुर कैंट जाने वाली गंगा-सतलज एक्सप्रेस को 16 फरवरी तक रद्द कर दिया गया है। इसके चलते कोलकाता-जम्मूतवी और दून एक्सप्रेस में यात्रियों का दबाव बढ़ गया है।

महाशिवरात्रि से पहले ही सभी स्पेशल ट्रेनें फुल
माघी पूर्णिमा के बाद अब रेलवे महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं की भीड़ को संभालने की तैयारी कर रहा है। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर प्रयागराज में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। इस दौरान 24 फरवरी से ट्रेनों में भीड़ तेजी से बढ़ेगी। रेलवे ने धनबाद, कोलकाता और भुवनेश्वर से प्रयागराज के लिए 18 स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं, लेकिन ये सभी फुल हो चुकी हैं।

यात्रियों की निगरानी के लिए वॉर रूम सक्रिय
रेलवे ने प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ पर नजर रखने के लिए वॉर रूम तैयार किया है। जैसे ही किसी ट्रेन में जरूरत से ज्यादा भीड़ होती है, मुख्यालय से तत्काल स्पेशल ट्रेन की अनुमति ली जाती है और रैक की उपलब्धता के आधार पर ट्रेन चलाई जाती है।

धनबाद होकर गुजरने वाली प्रमुख स्पेशल ट्रेनें

भीड़ को देखते हुए रेलवे ने और अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाने की योजना बनाई है। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट या रेलवे पूछताछ सेवा से सीटों की उपलब्धता की जानकारी लेकर ही यात्रा करें।