Team HU/हजारीबाग : 11 नवंबर 2024 – हजारीबाग जिले के ईचाक थाना क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए पुलिस ने 11 नवंबर को सूर्य मंदिर के आस-पास से 78 ग्राम ब्राउन शुगर और 100 ग्राम गांजा बरामद किया। सूचना प्राप्त होने पर जिला पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई।
जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक, हजारीबाग के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई जिसमें ईचाक थाना प्रभारी पु0अ0नि0 संतोष कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी और सशस्त्र बल शामिल थे। पुलिस ने सूर्य मंदिर के आस-पास छापामारी की और दो व्यक्तियों को धर दबोचा। तलाशी में उनके पास से 78 ग्राम ब्राउन शुगर, 100 ग्राम गांजा, एक इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन, एक लाइटर और एक स्कूटी बरामद की गई।
पूछताछ में पकड़े गए व्यक्तियों ने बताया कि वे पिछले कई वर्षों से ईचाक थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में ब्राउन शुगर की बिक्री करते आ रहे हैं। उनके द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस अब अन्य स्थानों पर भी छापेमारी कर रही है।
इस कार्रवाई से हजारीबाग पुलिस ने नशे के कारोबारियों को सख्त संदेश दिया है।