Team HU : बुधवार को हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल और सदर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रदीप प्रसाद ने सदर प्रखंड के 23 गांवों में सघन चुनाव प्रचार कर भाजपा के पक्ष में जनसंपर्क अभियान चलाया। दोनों नेताओं ने गांव-गांव जाकर 13 नवंबर को कमल निशान पर मतदान करने की अपील की। इस दौरे की शुरुआत ग्राम पंचायत ओरिया से हुई, जिसके बाद बिरबीर, बेलामुण्डवार, सखिया, बहेरी, गुडवा सहित अन्य गांवों में जनसंपर्क किया गया।
प्रचार के दौरान सांसद मनीष जायसवाल ने भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया और राज्य की वर्तमान झामुमो-कांग्रेस सरकार की नाकामियों का उल्लेख करते हुए राज्य में बदलाव लाने की अपील की। क्षेत्रवासियों ने सांसद मनीष जायसवाल और प्रदीप प्रसाद का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर मनीष जायसवाल ने सदर विधानसभा में भाजपा की हैट्रिक जीत की उम्मीद जताई और क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा को चुने जाने की अपील की।
भाजपा प्रत्याशी प्रदीप प्रसाद ने क्षेत्रवासियों से कहा कि वे नेता नहीं, बल्कि बेटा और भाई बनकर सेवा करेंगे और हमेशा उपलब्ध रहेंगे।
इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार, भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता, समाजसेवी कमल गोप, भाजपा मंडल अध्यक्ष रणधीर पाण्डेय सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।