23वें सीनियर झारखंड स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप में शामिल हो रहे हजारीबाग की टीम को उपायुक्त समेत मेंबर्स ने दी जीत की शुभकामनाएं

24 से 26 नवंबर को जमशेदपुर में आयोजित होने वाले 23वें सीनियर झारखंड स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप में शामिल होने जा रहे हजारीबाग की टीम को उपायुक्त नैंसी सहाय ने जीत की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हजारीबाग खेल क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है यह गौरव की बात है।

चैंपियनशीप में हिस्सा लेने जा रही हजारीबाग की टीम आज उपायुक्त के आवासीय कार्यालय पहुंचकर उपायुक्त से मुलाकात की। इस दौरान हजारीबाग बास्केटबॉल के अध्यक्ष एहसान उल हक, सचिव सी.के दास, संरक्षक कविता पांडे एवं उज्जवल सिंह मौजूद थे।

Leave a Comment

You May Like This