37वीं नेशनल गेम्स गोवा में हज़ारीबाग़ के आकाश कुमार राइफल शूटिंग में हुए चयनित


आकाश कुमार हज़ारीबाग़ ज़िले के कटकमसांडी प्रखंड के लुपुंग निवासी है


HU/कटकमसाडी : 37 वीं नेशनल गेम्स गोवा में आयोजन किया गया है जिसमें राइफल शूटिंग में झारखंड राज्य से हजारीबाग जिले के आकाश कुमार का चयन हुआ है। आकाश कुमार राइफल शूटिंग में झारखंड के लिए गोल्ड मेडल जीता है। बताते चलें कि आकाश कुमार कटकमसाडी प्रखंड क्षेत्र के लुपुंग पंचायत के असधीर गांव का निवासी है।

आकाश कुमार

आकाश कुमार पिछले कई वर्षों से राइफल शूटिंग में राष्ट्रीय स्तर पर कई बार मेडल जीत चुका है। अभी वर्तमान में आकाश कुमार ने राइफल शूटिंग स्पोर्ट्स क्लब हजारीबाग में अभ्यास करते हैं। इस संदर्भ में आकाश कुमार ने बताया कि पिछले 2011 में आयोजित 34वीं नेशनल गेम्स रांची में भी राइफल शूटिंग में गोल्ड मेडल जीत चुका हूं। मैं 37वीं नेशनल गेम्स गोवा में आयोजित 02 नवंबर से 09 नवंबर तक राइफल शूटिंग में झारखंड से 50 मीटर और तीन पोजीशन का प्रतिनिधित्व करेंगे। 37 वीं नेशनल गेम्स चयन होने से प्रखंड क्षेत्र के कई लोगो। ने बधाई दी

Leave a Comment