पेलावल फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में मिट्ठू इलेवन दो गोल से शकील इलेवन को दिया शिकस्त

कटकमसांडी : पेलावल फुटबॉल टूर्नामेंट के रोमांचक फाइनल मैच में मिट्ठू इलेवन टीम ने शकील इलेवन टीम को दो गोल से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। मौके पर पहुंचे बतौर मुख्य अतिथि जामताड़ा विधान सभा के विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि खेलकूद आज के भाग दौड़ की जिंदगी की जरूरत बन गई है। खेल से बौद्धिक विकास व शारीरिक अक्षमता दूर होती है। उन्होने पेलावलवासियों की मांग पर पेलावल खेल मैदान को विकसित करने का आश्वासन दिया। उन्होने आगे कहा कि झारखंड सरकार खास तौर पर खेल को आगे ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है।

वहीं विशिष्ट अतिथि बरही विधान सभा के विधायक अकेला यादव ने कहा कि खेलकूद आज के युवाओ के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करता है। जबकि समाजसेवी मुन्ना सिंह ने कहा कि खेल कूद को बढ़ावा देने के लिए हम निजी तौर पर सहयोग करने के लिए हमेशा तत्पर रहता हूं। उन्होने खेल मैदान के सुंदरीकरण की जरूरत की बात कही। खेल समाति के बाद आयोजक मंडल द्वारा उपलब्ध विजेता टीम को शील्ड व 50 हजार रुपए का चेक व उपविजेता टीम को शील्ड व दस हजार का चेक मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा प्रदान किया गया। साथ ही खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर हौसला अफजाई की गई। आयोजक मंडली द्वारा अतिथियों को शॉल ओढ़ाकर इज्जत अफजाई की गई। दोनो टीमों के खिलाड़ियों ने‌ रोमांचक खेल प्रदर्शन कर दस हजार दर्शकों को रोमांचित किया। दर्शकों ने आतिशबाजियां कर खुशियां मनाई।

मंच संचालन पूर्व जिप प्रतिनिधि इस्लाम ने किया। जबकि रेफरी की भूमिका कार्तिक राम, वकील कुमार व विकास कुमार दास ने निभाई। मौके पर ओएसिस स्कूल के निदेशक शब्बीर अहमद, प्राचार्य एहसान-उल-हक, उप प्राचार्य इम्तियाज आलम, जिप सदस्य मंजू नंदिनी, कांग्रेस महासचिव विनोद कुशवाहा, निसार अहमद, संजय तिवारी, कब्रिस्तान कमिटी के सदर मो. मुमताज, हैदर अली, खेल आयोजक अबुलैश हाशमी, मुफ्ती सनाउल्लाह साहब, पूर्व उपमुखिया एजाज अहमद, इमरान खान, जानिसार अहमद उर्फ टिमिल, कुंदन पाठक, पंसस साबिर अंसारी, शाबिर अली, मो. साहिद, मो. तबारक, मो. मंसूर, बाबर अंसारी आदि दर्जनों खेलप्रेमी व हजारों दर्शक मौजूद थे।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This