यहाँ चापानल से निकलने लगी आग ,लोग हुए हैरान, जाने वजह

Hazaribagh/Hu : आपने सुना होगा देखा होगा आग लगते हुए लकड़ी, कोयला केरोसीन, पेट्रोलियम पदार्थों व ज्वलनशील पदार्थ में ।लेकिन हम जो दिखाने जा रहे हैं बताने जा रहें उसे देखकर सुनकर आप भी दांतों तले अंगुलिया दबा लेंगे ना आपने ऐसा किस्सा न सूना होगा न देखा होगा । हम अगर ये कहें कि पानी में आग लगी है तो आप विश्वास नहीं करेंगे । पर हम सोलह आना सच से आपको रुबरु करवा रहे । आपको ले चलते हैं इस पानी में आग लगी होने की कहानी में दरअसल यह आग पानी में ही लगी है आप इसे गौर से देखें समझें यह आग पानी के चापानल से निकल रही है जिस चापनल से कभी पानी निकलता था और लोगों के हलक की प्यास बुझाता था उसी चापानल से यह आग की लपटें निकल रही है । यह पानी में आग हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड अंतर्गत बड़कागांव पुर्वी पंचायत के भगवानबागी गांव में बने जलमीनार के चापानल में लगी है और ऐसा घटना इस बड़कागांव प्रखंड के साथ झारखंड राज्य के अन्य स्थानों हजारीबाग रामगढ़ जिले के विभिन्न इलाकों में गाहे बगाहे देखें और सुनें जाते हैं इसका कारण इस क्षेत्र में मिथेन गैस का पाया जाना जो बोरिंग या चापानल कि खुदाई के बाद मिथेन गैस का रिसाव होना जिससे ऐसी घटनाएं देखने को मिलती है। इस घटना को देखकर स्थानीय ग्रामीणों के साथ साथ अन्य लोग बोल रहे अगर पानी से आग निकेलगा तो प्यास कैसे बुझेगा अगर ऐसा पानी से शरीर का प्यास भी बुझाएं तो मानव के लिए कितना ख़तरनाक साबित हो सकता है यह जांच का विषय है वहीं अगर समय रहते इसपर विशेषज्ञों की टीम द्वारा जांच कर उचित समाधान नहीं किया जाता तो भविष्य में किसी बड़ी अनहोनी को टाला नहीं जा सकता ।

Leave a Comment